विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘निरामय राजस्थान’ की शुरुआत, आईईसी में उत्कृष्ट कार्य के लिए हेल्थ टीम नागौर सम्मानित

नागौर : राज्य सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की भव्य शुरुआत की गई. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर रहे.

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने की। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों पर आधारित प्रस्तुतियां भी दी गईं. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में राज्य के सभी संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक के दौरान हेल्थ टीम नागौर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

यह सम्मान नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी और जिला कार्यक्रम समन्वयक (आईईसी) हेमंत उज्ज्वल ने प्राप्त किया. सम्मान निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा एवं नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया के करकमलों से प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला टी.बी. रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव सहित नागौर जिले से अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

 

Advertisements