Left Banner
Right Banner

Bihar: चरित्र पर शक ने ली जान! शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी की गर्दन, फिर लाश के पास बैठा रहा रातभर 

बिहार के बगहा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया. हत्या के बाद आरोपी न तो फरार हुआ और न ही डर में था, बल्कि वह पूरी रात खून से सने कमरे में पत्नी की लाश के पास बैठा रहा.

घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर जाकर देखा. कमरे के अंदर का दृश्य देख सब सन्न रह गए. महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति चुपचाप पास बैठा था. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. धनहा पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी भाग गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

दरअसल, मृतका की शादी 2005 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. मृतका के भाई और गांव वालों के अनुसार, आरोपी पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था और उस पर अवैध संबंधों का शक करता था. इसको लेकर पहले भी केस हुआ था, लेकिन मामले को पंचायत में सुलझा लिया गया था. मृतका ने बच्चों के भविष्य की खातिर कभी पति के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया.

मामले को लेकर पुलिस ने कही ये बात

धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और शक से जुड़ा लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.

Advertisements
Advertisement