Left Banner
Right Banner

हरदोई : मजदूर को मिला 26 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, दिल्ली में काम के मिलते हैं 10 हजार

हरदोई : जिले में पाली थाना क्षेत्र के अतर्जी गांव निवासी राजेश कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में उसके नाम पर हरियाणा और महाराष्ट्र के पुणे में दो कंपनियां चल रही हैं. इन दोनों कंपनियों पर टैक्स बकाया है.

राजेश भूमिहीन है और दिल्ली की के कोयल बाग में एक प्राइवेट कंपनी में महज 10 हजार रुपये महीने की नौकरी करता था. राजेश अब इस नोटिस पर परेशान है, उसे यह तक नहीं मालूम कि यह सब कैसे हुआ और शिकायत कहां दर्ज कराएं. उसने आयकर विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और बताया कि उसकी को फर्म नहीं है, वह मजदूर है. साथ ही आरोप लगाया कि आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसके नाम से किसी ने कंपनियां खोल ली हैं.

राजेश ने बताया कि वह वर्ष 2019 में दिल्ली गया था और दिल्ली में रहकर 2022 से एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहा है. इससे पहले भी वह दो कंपनियों में काम कर चुका है, जहां उसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जमा कराए गए थे. राजेश के मुताबिक नोटिस में उसके नाम हरियाणा और महाराष्ट्र में मेटल बर्ड नाम से दो कंपनियां हैं. पीड़ित का आरोप है कि उसके दस्तावेज का गलत प्रयोग तीनों कंपनियों में से किसी ने किया,यहां उसे दस्तावेज जमा कराए गए थे. बीती 2 अप्रैल को डाक द्वारा उसके घर एक पत्र आया, तब वह दिल्ली में था.

परिजनों ने गांव वालों को दिखाने के बाद नोटिस की फोटो उसे व्हाट्सएप पर भेजी. जिसे उसने साथी कर्मचारियों को दिखाया तो पता चला कि आयकर विभाग ने 25,97,19,897 रुपये टैक्स बकाया होने पर नोटिस भेजा है. नोटिस 18 मार्च को हरदोई के इनकम टैक्स ऑफिस से भेजा गया. 27 मार्च तक जवाब भी मांगा गया था. राजेश 6 अप्रैल को घर आया और इनकम टैक्स अफसरों से गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया.

Advertisements
Advertisement