10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश-दुनिया में योग को लेकर उत्साह देखने को मिला. इस बीच योग दिवस पर अमृतसर के श्री दरबार साहिब में योग करने वाली अर्चना मकवाना नाम की लड़की के खिलाफ SGPC ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले SGPC के तीन कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है.
दरअसल, 21 जून को अवॉर्ड लेने दिल्ली आईं अर्चना मकवाना अमृतसर में माथा टेकने आई थीं. अर्चना योगा परफॉर्मर हैं और अलग-अलग जगहों पर योगासन करके पोस्ट करती हैं. लेकिन उन्होंने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब की शोभायात्रा में आसन (योग) करके इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद फोटो वायरल होने पर SGPC की ओर से नोटिस लिया गया और सिख भावनाओं और गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि, अर्चना ने इंस्टाग्राम से फोटो हटाकर माफी मांग ली है. अर्चना का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है.
इस बीच SGPC आगे की कार्रवाई कर रही है, जिसमें ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में SGPC के 3 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया है और 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
एसजीपीसी (SGPC) के पूर्व सचिव गुरचरण ग्रेवाल का कहना है कि लड़की ने गुरुद्वारा साहिब में माथा भी नहीं टेका और सुबह 7 बजे से पहले आकर योगा करके चली गई. यह एक सोची समझी साजिश है. इसको लेकर ही शिकायत दर्ज कराई है.