Left Banner
Right Banner

IED की चपेट में आने से युवक घायल:नारायणपुर के जंगल में ब्लास्ट, पैर के चिथड़े उड़े; 2 दिन पहले हुई थी ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। संतोष पोयम सड़क निर्माण काम में लगा था, वह गिट्टी डंप कर रहा था, इसी बीच जंगल में गाड़ी रोककर नीचे उतरा तभी यह हादसा हुआ।

घटना में युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वहीं, 2 दिन पहले भी IED की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत हुई थी और एक जख्मी था।

 

कैंप के बीच जंगल में हुई घटना

 

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस काम में कोंडागांव के रहने वाले संतोष पोयम हाइवा के माध्यम से गिट्टी डंप कर रहा था। इसी बीच कुतुल और बेड़माकोटी कैंप के बीच जंगल में उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर सड़क के किनारे गया।

घायल का इलाज जारी

जहां नक्सलियों की लगाई IED ब्लास्ट हो गई। जिससे युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए। इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद युवक को मौके से निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

2 दिन पहले एक की मौत

दरअसल, दो दिन पहले नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED ब्लास्ट हुई थी। जिसमे 2 ग्रामीण चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई, दूसरा घायल है। पुलिस की माने तो इस साल जिले में कुल 15 IED रिकवर की गई है।

 

 

Advertisements
Advertisement