बिहार: समस्तीपुर में बनेगा 30 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश हॉस्पिटल, देखें पूरी खबर

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर में बनेगा 30 बेड का अतिआधुनिक सुविधाओं से लैश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक की लागत सेे बनने वाले इस अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगी.

बताते चलें कि, इस अस्पताल के बनने से प्रखंड की आधी आबादी सहित अन्य सीमावर्ती प्रखंड के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, खास तौर पर प्रसव पीड़ा, सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थिति के समय में यह हॉस्पिटल जीवन रक्षक का कार्य करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल के लिए दो मंजिला भवन बनेगा. जिसमें जांच व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. इसके निर्माण को लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब जल्द ही उसकी ले-आउट कर भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. इसे मूर्त रूप देने में पीएचसी, पूसा के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह व उनकी टीम केे अलावा प्रखंड-अंचल व पंचायत के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि हरसंभव सहयोग में जुटे हैं.

इस संदर्भ मेें पूसा पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, यह गंगापुर अस्पताल चौक के निकट बनेगा. मुख्य सड़क पर इसके निर्माण से रोगियों को अस्पताल तक पहुंचना आसान होगा. इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे.

Advertisements
Advertisement