पिकअप-ट्रैक्टर भिड़ंत में एक की मौत, 20 घायल: मैहर के NH30 पर हुआ हादसा, जवारा विसर्जन करने जाते समय पलटी ट्राली

मैहर के नेशनल हाईवे 30 पर बारी मोड़ गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई। हादसे में एक 24 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.

Advertisement

घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई हुई. सरबका गांव के ग्रामीण जवारा विसर्जन के लिए बछरा गांव जा रहे थे. ट्रैक्टर में 25 से ज्यादा लोग सवार थे.  हादसे में नकतरा निवासी बलवीर कोल (24) की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं.

 

तीन घायल रीवा रेफर

अमरपाटन पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने पिकअप में फंसे ड्राइवर को रेस्क्यू किया. हाईवे एम्बुलेंस 1033 और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है.

घायलों में ट्राली से घायल होने वालों में रजनीश कोल, श्यामकली, सियावती, दीपेंद्र, विद्या, उमेश, राजकुमार, दीपक, अमन, सचिन, सुनील, दुर्गा, गीता, जुग्गी कोल और सिद्धू कोल शामिल हैं. वहीं पिकअप से अभिषेक साकेत, रजनीश कोरी और प्रदीप कोल घायल हुए हैं.

सब्जियां लेकर रीवा जा रहा था पिकअप टीआई के.पी त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप वाहन सब्जियां लेकर रीवा जा रहा था. उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी भी ली.

Advertisements