कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से बुधवार 09 अप्रैल 2025 को लर्निंग लायसेंस शिविर (कैम्प) का आयोजन दुलदुला विकासखण्ड के पंचायत भवन करडेगा में किया गया है.
Advertisement
परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in से स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 09 अप्रैल का स्लॉट (अपॉइंटमेंट) लेकर पंचायत भवन करडेगा में अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं.
Advertisements