सुल्तानपुर: ईदगाह से 60 मीटर दूर बियर शॉप, कांग्रेसियों ने एडीएम से की शिकायत

 

Advertisement

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत चौहानपुर में धार्मिक स्थल के निकट शराब की दुकान खुलने से विवाद बढ़ गया है, ईदगाह से मात्र 60-65 मीटर की दूरी पर देसी शराब की दुकान संचालित की जा रही है. स्थानीय निवासी मुनव्वर अली ने बताया कि, शराबी लोग ईदगाह में खाली बोतलें फेंक देते हैं.

पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष कूरेभार जफर खान के अनुसार, सरकारी आदेश है कि, धार्मिक स्थलों और स्कूलों से 100 मीटर की दूरी तक मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है, ग्रामीणों का आरोप है कि, आबकारी निरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय की मिलीभगत से यह दुकान चल रही है, इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2019 में ईदगाह में तोड़फोड़ की घटना हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज है. उन्हें आशंका है कि नशे में धुत लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं.

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. पहले भी समुदाय के लोगों ने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय से मिलकर शिकायत की थी, ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, अधिवक्ता शेख नजर और कई ग्रामीण शामिल थे.

Advertisements