तेज हवाएं और टूटी पाइप ने ली खुशियों की बलि, सिलेंडर ब्लास्ट से उजड़ा घर

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती में इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सलवारिया रानी कुंडा निवासी संतोष यादव के घर सोमवार रात खाना बन रहा था. इसी समय अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग लग गई. जब तक आग बुझाई जाती, तब तक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.

इससे घर में आग लग गई. आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों का सामान और गृहस्थी जलकर खाक हो गया, सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों संग कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया.

संतोष यादव के घर मंगलवार यानी आज घर में मुंडन संस्कार एवं बुधवार को भोज कार्यक्रम आयोजित होना था. जिसमें सैकड़ो सगे संबंधियों को आमंत्रण भी दिया गया था इसकी तैयारी की गई थी. आग की चपेट में आने से सबकुछ जलकर राख हो गया. आग लगने से पूरे परिवार में मातम फैल गया है संतोष के मुताबिक उसका लाखों का नुकसान हुआ है सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दी गई है मौके पर पहुंचे लेखपाल के द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.

मामले पर विशेषज्ञ का कहना है कि बदलते मौसम के चलते और तेज हवाओं के चलते आग लगने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए ग्रामीण अपनी सुरक्षा हेतु पानी की व्यवस्था कर कर रखें जिससे आग लगने पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके और भारी नुकसान से बचा जा सके, आग लगने पर तत्काल सूचना राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मियों को दे जिससे ज्यादा नुकसान ना हो.

Advertisements
Advertisement