बरेली: राशन कार्ड की समस्या का समाधान तहसील स्तर पर होगा- डीएसओ

Uttar Pradesh: बरेली नए राशन कार्ड बनवाने यूनिट कटवाने और जुड़वाने के लिए मुख्यालय में आवेदकों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील और ब्लॉक स्तर पर समस्या का समाधान किया जाएगा, इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने एआरओ और पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है.

Advertisement

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ग्रामीणों को मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे पंचायत भवन में आवेदन करने के बाद तहसील और ब्लॉकों में ही पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से राशन कार्ड में नाम हटवाने बढ़वाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छाया प्रति तहसील कार्यालय में जमा कर मुहर लगवाई जा सकती है वही जिस लाभार्थी का राशन कार्ड में यूनिट कटना है वो एक शपथ पत्र के साथ आधार की छाया प्रति संकलन करके संबंधित विभाग अफसर कर्मचारियों के पास जमा कर नाम कटवा और जुड़वा सकता है.

जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को तहसील स्तर पर राशन कार्ड की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है.

Advertisements