जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, सेमिनार हॉल में मची अफरा-तफरी

जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आग लगने से अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए. दरअसल यह आग मेडिकल कॉलेज परिसर के मानसिक रोग विभाग के सेमिनार हॉल में लगी. जरा सी चिंगारी ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और आग की बड़ी-बड़ी लपटें बाहर तक दिखाई देने लगी.

Advertisement

मानसिक रोग विभाग के सेमिनार हॉल में आग उस वक्त लगी जब वहां कक्षाओं की तैयारी की जा रही थी आग लगते ही मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से लेकर प्रोफेसर्स दहशत में आ गए और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. देखते ही देखते हैं आग की लपटें सेमिनार हॉल से निकलकर आसपास के कमरों तक भी पहुंचने लगी थी लेकिन तभी फायर ब्रिगेड के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

गनीमत यह रही की अग्नि हादसे के वक्त मरीज और उनके परिजन सेमिनार हॉल के आसपास नहीं थे नहीं तो बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल आग लगने की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है.

Advertisements