Left Banner
Right Banner

तेंदुए का आतंक, फसल काटते किसानों पर किया हमला, गांव में फैली दहशत

यूपी : श्रावस्ती जिले के बैरिहवा गांव में मंगलवार गेहूं के खेत में अचानक तेंदुआ आ गया. इसे देख भागे किसानों पर झपट्टा मारकर तेंदुए ने पिता पुत्र सहित चार किसानों को घायल कर दिया. घायल किसानों को जिला अस्पताल भिनगा लाया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है.

सिरसिया के बैरिहवा गांव निवासी किसान सामान्य दिनों की भांति मंगलवार को गेहूं की फसल काट रहे थे. इसी बीच अचानक उन्हें खेत में एक तेंदुआ आता दिखा. तेंदुए को देख गेहूं काट रहे किसान इधर उधर भागने लगे. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान तेंदुए ने गांव निवासी किसान जमील अहमद (65) पुत्र मुस्तकीम, इस्लाम अली (22) पुत्र जमील अहमद, सलीम (25) पुत्र सबूर अली व जाहिद अहमद (30) पुत्र मुस्ताक अली को झपट्टा मारकर घायल कर दिया.

इस दौरान किसानों सहित ग्रामीणों के हाका लगाने पर तेंदुआ गेहूं के खेत में कहीं छुप गया. घायल किसानों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत सामान्य होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापस घर भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंची सिरसिया पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है फिलहाल तेंदुआ अभी पकड़ से दूर है.

Advertisements
Advertisement