मध्यप्रदेश में जालसाजों ने ठगी का ऐसा तरीका अपनाया है जिसे जानकर सरकार के भी होश उड़ गए हैं. जालसाजों ने न केवल सरकार के आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई, बल्कि बाकायदा नौकरियां भी निकाल दीं. मामला संज्ञान में आते ही दो दिन पहले सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से इसका खंडन जारी किया है.
दरअसल, करीब एक महीने पहले e-Aushadi Madhya Pradesh नाम से एक फेसबुक पेज पर आयुष विभाग में 2972 पदों पर वैकेंसी का विज्ञापन दिया गया. विज्ञापन के साथ ही बाकायदा वेबसाइट https://e-aushadhimp.co.in/ का लिंक भी दिया गया.
विज्ञापन में आवेदन शुरू करने के तारीख 7 मार्च 2025 तो वहीं आवेदन समाप्त होने की तारीख 6 अप्रैल 2025 दी गई. जालसाज इतने शातिर थे कि उन्होंने विज्ञापन के साथ ही पदों की संख्या (2972) भी लिखी, जिसमें स्टोर मैनेजर (528 पद) सहायक स्टोर मैनेजर (988 पद) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (1456 पद) के पद शामिल थे. प्रति आवेदन 500 रुपए शुल्क रखा गया था और साथ में एक Gmail आईडी दी गई थी.
मामला सामने आते ही मचा हड़कंप
पूरे एक महीने तक इस फ़र्ज़ी वेबसाइट और भर्ती विज्ञापन की भनक किसी को नहीं लगी, लेकिन आवेदन समाप्त होने की तिथि 6 अप्रैल को सोशल मीडिया में यह भर्ती विज्ञापन लीक हो गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. 6 अप्रैल को बाकायदा सरकार की तरफ से इस तरह के किसी बह विज्ञापन का खंडन जारी करते हुए बयान आया कि ‘सोशल मीडिया पर वायरल ‘E-Aushadhi Madhya Pradesh’ संबंधित नियुक्ति पुर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है. संबंधित वेबसाइट मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और विभाग की ओर से यह भर्ती नहीं निकाली गई है’.
साइबर क्राइम ब्रांच में करेंगे शिकायत
इस मामले में आयुष विभाग के आला अधिकारी ने बताया, ”हमारा विभाग इस पूरे जालसाज़ी की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में करने वाला है. इस विज्ञापन से विभाग का कोई लेना-देना नहीं और यह बेरोज़गारों को ठगने की कोई नई चाल हो सकती है.”