‘मेरा बाप भी पुलिस में रहा है, वर्दी उतरवा दूंगा’, दबंगों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से की मारपीट

मध्य प्रदेश के पन्ना में दबंगों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर मारपीट कर दी. शराब के नशे में धुत बदमाशों ने कोतवाली थाना के अंदर घुसकर पहले फरियादियों को डराया धमकाया. इस दौरान आरक्षकों ने उन्हें रोका, तो थाने के अंदर ही उनके साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों बदमाशों को दबोचा और मामला दर्ज किया.

घटना 20 जून की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजदीप वर्मा अपनी मां सुमित्रा वर्मा और भाई राजकमल वर्मा के साथ अपने चाचा सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे. पुलिस शिकायत दर्ज कर ही रही थी कि तभी शराब के नशे में धुत होकर सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा भी थाने पहुंच गया.

इसके बाद दोनों ने थाने के अंदर फरियादियों के साथ गाली-गलौज कर धमकाया और जब आरोपियों का दुस्साहस देख थाने में मौजूद आरक्षक विनय वर्मा और संदीप तिवारी ने दोनों को रोका, तो शराब के नशे में धुत दोनों बदमाशों ने आरक्षकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने कहा मेरा बाप भी पुलिस में रहा है वर्दी उतरवा दूंगा.

टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली पन्ना में पदस्थ आरक्षक विनय वर्मा की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने के अंदर गाली-गलौज, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement