नागौर: भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ नागौर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नागौर कांग्रेस कार्यालय के सामने टायर जलाए और भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के कार्यकारी नागौर जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि “भाजपा नेताओं के दिलों में दलितों के प्रति गहरी दुर्भावना, नफरत और ईर्ष्या भरी हुई है. इस प्रकार के बयान समाज को बांटने वाले हैं और भाजपा की संकीर्ण सोच को दर्शाते हैं.
ज्ञात हो कि अलवर स्थित भगवान राम के मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दर्शन के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने उस स्थान को गंगाजल से पवित्र करने की बात कही थी. इस बयान को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आक्रामक रुख अपनाए हुए है. नागौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए तुरंत माफी की मांग की.
प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश सचिव आईदानराम भाटी, नेता मनीष मिर्धा, मूंडवा के पूर्व प्रधान राजेंद्र फिडौदा, जिला महासचिव दिलफराज खान, भगवाना राम तांडी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि अगर ऐसे बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा.