सागर : तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

सागर की जैसीनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. बाबू ने जमीन के नामांतरण आदेश जारी करने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. वह पहले ही 1 हजार रुपए ले चुका था. बाकी 4 हजार रुपए लेते वक्त मंगलवार को पकड़ा गया.

Advertisement

 

आवेदक हरिराम यादव ने बताया कि हमारा जमीन का नामांतरण होना था हम उनके लिए कागज देते थे, तो यह अलमारी में रख लेते थे और पैसों की मांग करते थे पांच हजार रुपये की मांग की थीं जिसमे एक हजार रुपए दे चुकी थी चार हजार आज दिए.

 

लोकायुक्त निरीक्षक के.पी. एस. बैन ने बताया कि फरियादी आवेदक द्वारा लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक सागर को प्रस्तुत किया था, जिसमें लिखा था कि मैने अपनी जमीन बंटवारे के तहत अपने बच्चों के नाम कर दी है, जिसके नामांतरण के एवज में जैसीनगर तहसील के सेमाढाना सर्किल में पदस्थ बाबू रमेश आठिया पांच रुपये की मांग कर रहे है. जिसके एक हजार रुपए दे दिए. चार हजार रुपये लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय बुलाया है, जिसकी शिकायत की पुष्टि के उपरांत मंगलवार को फरियादी के आवेदन पर चार हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी .

 

मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हरिराम को 4 हजार रुपए के साथ तहसील कार्यालय भेजा, जहां बाबू रमेश ने उसे बुलाकर रिश्वत की राशि ली. जैसे ही पैसे हाथ में लिए, लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

 

लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बैन ने बताया कि रमेश आठ्या के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया.

Advertisements