सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत वार्ड 2 में मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से एक बालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि हरिपुर पंचायत के वार्ड 2 निवासी रहीम साफी का पुत्र इस्लाम कुमार (10 वर्ष) अपने घर के पास के खेल रहा था. इसी क्रम में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घटनास्थल पर खून से लथपथ विक्षत शव को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई. वहीं घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया.
मृतक इस्लाम के दादा मखन साफी ने बताया कि उसके पुत्र रहीम का मझौला पुत्र इस्लाम अपने घर के पास एक खेत में खेल रहा था. इसी क्रम में खेत से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया. जिस कारण उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है. फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर मृतक इस्लाम
हरिपुर पंचायत वार्ड 2 में मंगलवार की शाम घटना के बाद मृतक इस्लाम की माता सैदी खातुन बार बार बेहोश हो रही थी. वहीं दादा मखन साफी बेसुध थे. वहीं परिजनों ने बताया कि इस्लाम के पिता गांव टोला में घूमकर आइस्क्रीम बिक्री करते हैं. घटना के समय इस्लाम के पिता घर पर नहीं थे. वहीं बताया कि मृतक इस्लाम अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था.