लखीमपुर खीरी : जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम आश्रम में आयोजित सत्संग सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कबीरधाम का भ्रमण किया. इसके बाद संतों से मुलाकात की.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा कि चाहे हमारी भाषा अलग हो, हमारे क्षेत्र अलग हों, हम विभिन्न धर्म को मानने वाले हों, पर हमारी एक ही माता है वह भारत माता है. उस भारत माता की भक्ति को हमें सदैव आगे रखना है. संघ प्रमुख ने मंगलवार को यह बातें लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में कहीं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
संघ प्रमुख यहां पर असंग देव भक्त भवन के शिलान्यास समारोह और सत्संग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. संघ प्रमुख ने कहा कि हमारे पूर्वज मैक्सिको से लेकर साइबेरिया तक गए. वहां के लोगों को ज्ञान और संस्कृति का उपहार दिया, पर हमने किसी को पराजित नहीं किया. किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया. प्रेम ही भारत का संदेश है और वैसा ही हम सब का जीवन होना चाहिए.
संघ प्रमुख ने संतों से की मुलाकात
मोहन भागवत मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे कबीरधाम पहुंचे. यहां पर राष्ट्रीय संत असंग देव के साथ ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया. इसके बाद डॉक्टर मोहन भागवत ने संतों से मुलाकात की अपराह्न करीब 3:00 बजे डॉक्टर मोहन भागवत संत असंग देव के साथ मंच पर पहुंचे जहां पर उन्होंने असंग देव भक्ति भवन का शिलान्यास किया.
इसके बाद असंग देव ने अपना संबोधन किया. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए. कई जगह बैरिकेडिंग लगाई गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.