मऊगंज : मऊगंज कलेक्टर संजय जैन की जनसुनवाई में मंगलवार को एक विधवा महिला को पांच वर्षों से लंबित अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान किए जाने का आदेश दिया गया. यह महिला वार्ड नंबर 2 की निवासी है, जिसके पति का निधन वर्ष 2019 में हुआ था. जांच में सामने आया कि वर्ष 2020 में ही नगर निकाय को अनुग्रह राशि के रूप में दो लाख रुपए भेजे जा चुके थे, लेकिन आज तक महिला को इसका लाभ नहीं मिला.
कलेक्टर ने सीएमओ संतोष सिंह को तत्काल महिला को भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. साथ ही इस मामले में राशि के दुरुपयोग की संभावना को देखते हुए संबंधित अधिकारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
जनसुनवाई में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पटवारी के खिलाफ कार्यप्रणाली से जुड़ी शिकायत, शासकीय आदेशों के पालन न होने की समस्या और एक रोजगार सहायक को पद से हटाने का आवेदन शामिल था. इसके अलावा कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने, समिति से लंबित धनराशि दिलाने, दिव्यांग पेंशन, नलकूप खनन अनुमति और संबल योजना के लाभ में आ रही दिक्कतों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं.
एक विशेष मामला रामबली साहू का था, जिन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एक साल से मायके में रह रही है और वे उसे वापस लाने के लिए प्रशासन से सहयोग चाहते हैं.
कलेक्टर जैन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए. क्षेत्रवासियों में नए कलेक्टर की सक्रियता और संवेदनशीलता को लेकर खासा उत्साह है. विशेषकर दिव्यांग पेंशन और राशन कार्ड जैसी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की लोगों ने प्रशंसा की है.
जनसुनवाई में दिखाई गई तत्परता से प्रशासन के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है और लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.