बुजुर्ग को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 5 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुजुर्ग की पिटाई और गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घूमने को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव के दबंगों ने महिला से फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में बुजुर्ग की पिटाई की. इतना ही नहीं उसके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

मामला सराय अकिल थाना इलाके के बिरनेर गांव का है. गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव की ही प्रेम नारायण (62) पर गंभीर आरोप लगाया कि उसके फोन पर कॉल कर उससे अश्लील बात की है. इसके बाद प्रेम नारायण गांव छोड़कर रिश्तेदार के यहां चला गया. वह जब गुरुवार को अपने घर आया, तो महिलाएं और ग्रामीणों ने उसको पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इसके बाद उसके गले में जूता-चप्पल की माला पहनाकर गांव की गलियों में घुमाया. मामले में प्रेम नारायण पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही भीम सेन, रामचन्द्र , बसंत सुंदर लाल, अजय कुमार गुप्ता, कार्तिकेय शर्मा समेत 7 अन्य लोगों ने उसके साथ महिला से फोन पर फर्जी बात करने का आरोप लगाकर मारपीट की और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, जिससे मेरा अपमान किया गया है.

मामले में सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि मामले में सराय अकिल पुलिस आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने भीमसेन, रामचंद्र, बसंत, सुंदर लाल और अजय कुमार को गिरफ्तार करते ही जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement