चंदौली : डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत स्थानीय मंडलीय लोको अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं के विरूद्ध मंगलवार को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तवावधान में धरना का आयोजन किया गया है. धरना दे रहे अवकाश प्राप्त रेलकर्मियों का आरोप है कि मंडलीय लोको अस्पताल में काफी भ्रष्टाचार है. पूर्व में इसकी शिकायत कर सुधार लाने की मांग की गई थी बावजूद इसके कोई कोई सुधार नहीं हुआ.
ऐसे में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज प्रातः 10 बजे से धरना देकर अपनी मांग बुलंद की है. उनकी मांगों में प्रमुख रूप से ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाय यदि आयोग से संभव न होने की स्थिति में तत्कालिक संविदा पर उपरोक्त की व्यवस्था की जाए. गंभीर रोगों की दशा में जीवन रक्षक दवा खरीद (II) अग्रिम रुप से करा कर रखी जाए जिससे मरीज की दवा निर्वाध रूप से चलती रहे.
डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध होने के बावजूद भी लाईन में खड़ा करने को बाध्य करना, परेशान करने काम है. रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 70 वर्ष एवं उसके उपर के रोगी को बिना रेफर किए निजी अस्पतालों में चिकित्सा परामर्श एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. संयाचिवृत आरईएलएचएस के अधीन आने वाले रोगियों को पृथक चिकित्सक की व्यवस्था, पूर्व की भांति मासिक चिकित्सा शिविर का आयोजन जिसमें कि सामान्य रूप से ब्लड प्रेसर ,ब्लड शुगर, हृदय रोग की स्थिति का आंकलन नियमित रूप से हो सके.
इस दौरान अध्यक्ष जे०एल० शर्मा, के० पी० यादव, राहुल लाल शर्मा , महेंद्र उपाध्याय, जय नाथ शर्मा, एचडी उपाध्याय, कैलाशनाथ,, बीडी पांडेय, एन के मिश्रा, सियाराम तिवारी , भाई लाल, देवेंद्र प्रसाद, सओमारू राम, समर्थन में केदार प्रसाद , रमाकांतप्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, उमेश मिश्रा, एमएनपी सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया मौजूद रहे.