Meerut Murder Case: मुस्कान के होने वाले बच्चे को गोद लेगा सौरभ का भाई, लेकिन रखी ये शर्त 

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में गिरफ्तार उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के गर्भवती होने की बात सामने आई है. वो इस वक्त मेरठ के जिला जेल में बंद है. उसके प्रारंभिक परीक्षण में गर्भवती पाए जाने के एक दिन बाद मृतक सौरभ के भाई ने मंगलवार को कहा कि वो उसके बच्चे को गोद लेंगे. लेकिन उनकी शर्त ये है कि वो पहले बच्चे का डीएनए जांच कराएंगे, यदि वो सौरभ का बच्चा हुआ तो वो उसका पालन-पोषण करेंगे.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि मुस्कान रस्तोगी की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू राजपूत ने कहा, “यदि बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम बच्चे को गोद लेकर पालेंगे.” हालांकि, मुस्कान के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल की दादी पुष्पा सोमवार को उससे मिलने के लिए जेल आई थीं.

मुस्कान का कोई भी पारिवारिक सदस्य उससे मिलने जेल नहीं आया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का अब अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया जाएगा, ताकि गर्भावस्था की स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने कहा, “यह संभव है कि महिला डॉक्टर ने मुस्कान को (गर्भावस्था के बारे में) बताया हो. लेकिन, जेल प्रशासन ने अभी तक उसे सूचित नहीं किया है. अल्ट्रासाउंड के बाद ही सूचित किया जाएगा.

उन्होंने सोमवार को कहा था कि जेल में आने वाली प्रत्येक महिला कैदी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और गर्भावस्था परीक्षण किया जाता है. मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी. उन्हें अभी तक डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं मिली है. सिर्फ मौखिक जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है. अगला कदम अल्ट्रासाउंड टेस्ट होगा, जिससे गर्भावस्था की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो जाएगी. इसके बाद सूचना दी जाएगी.

बताते चलें कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या की थी. उसके शरीर के कई टुकड़े किए थे. उसका सिर और हाथ अलग किए और उन्हें सीमेंट से भरे नीले रंग के ड्रम में छिपा दिया. इस मामले की जांच में पता चला है कि मुस्कान नवंबर 2023 से हत्या की योजना बना रही थी. दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. मुस्कान जेल में सिलाई का काम करती है, जबकि साहिल खेतीबाड़ी का काम करता है.

सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी का खुलासा हुआ था. मौत का कारण सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव बताया गया. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपा गया था, जो हिंसक हमले का संकेत है. पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम निष्कर्षों की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, “मुस्कान ने सौरभ के दिल में चाकू घोंपकर उसे छेद दिया. उसकी गर्दन काटी गई और दोनों हथेलियां काट ली गईं. ड्रम में फिट करने के लिए शव को चार टुकड़ों में काटा गया था.” मेडिकल टीम ने शव को छिपाने की कोशिश के बारे में विस्तार से बताया.

Advertisements