अक्सर आपने सुना होगा कि तलाक के मामले में पत्नी हर्जाने की मांग करती है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ठीक उल्टा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तलाक के लिए अपनी पत्नी से हर्जाने की मांग की है. इस युवक ने ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंच कर अपनी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के दबाव में आकर तलाक मांग रही है. तलाक नहीं देने पर मेरठ के सौरभ राजपूत जैसा हाल करने की धमकी दे रही है.
पीड़ित युवक ने कहा कि वह तलाक देने को तो तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे 10 लाख रुपये का हर्जाना मिलना चाहिए. एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी को अपने घर में रखना चाहता है, लेकिन खुद उसकी पत्नी रिश्ता तोड़ने पर आमादा है. दरअसल उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के संपर्क में है और उसी युवक से शादी करने के लिए उससे तलाक लेना चाहती है. मामला ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में इस्लामपुरा का है.
पत्नी के अवैध संबंध के आरोप
यहां रहने वाले पीड़ित सुल्तान खान ने बताया कि उसकी पत्नी उसका घर बिगाड़ना चाहती है. इससे उसे मानसिक आघात पहुंचा है. ऐसे में उसे 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन अवैध संबंध में पड़ी उसकी पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. वह अपने प्रेमी के दबाव में तलाक मांग रही है. वहीं तलाक नहीं देने पर मेरठ में सौरभ राजपूत वाला हाल करने की धमकी दे रही है.
पुलिस ने दिया न्याय का भरोसा
पीड़ित ने बताया कि वह अब भी अपने अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी पत्नी सुनने को तैयार नहीं है. इसमें सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है.पीड़ित की शिकायत पर बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित को पूरा न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.