मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाई ने नाबालिग बहन की अपंगता और मानसिक स्थिति ठीक न होने का फायदा उठाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले में खुलासा उस समय हुआ पीड़िता गर्भवती हो गई. इसके बाद पीड़िता की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म के संबंध में शिकायत दर्ज कराई . मामले में चार तक चली जांच के बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
अप्रैल 2021 में थाना कोतवाली क्षेत्र को 14 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर और अपंग लड़की के दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले में तुरंत अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. पीड़िता की मां ने एफआईआर में बताया कि उसका पति और वह रोज मजदूरी करने घर से बाहर चले जाते थे और एक अन्य 11 वर्षीय बेटा बकरी चराने चला जाता था. घर पर पीड़िता अकेले रहती थी. इसी दौरान उसके साथ किसी ने दुष्कर्म किया.
50 से ज्यादा लोगों से की थी पूछताछ
पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर औरगूंगी होने से चलते कुछ भी बोलने में असमर्थ थी. इसके अतिरिक्त वह घर से बाहर भी नहीं जा सकती थी. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर उसके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. कोतवाली पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार सालों में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की. इसी के साथ एक दर्जन संदिग्ध लोगों का डीएनए टेस्ट कराया.
डीएनए से हुआ नाबालिग के दुष्कर्म का खुलासा
हालांकि, किसी की भी डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आ रही थी. फिर पुलिस ने अंतिम में नाबालिग लड़की के करीब रहने वाले सगे संबंधियों में भाई का डीएनए टेस्ट कराया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया. घटना के वक्त आरोपी भाई की उम्र 16 साल थी (वर्तमान में 20 साल. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की मानें तो बहन गूंगी थी. इसी गूंगीपन का भाई ने फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी थी.
सीएसपी वैशाली सिंह ने क्या कहा?
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी वैशाली सिंह ने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था और इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस गत चार सालों से प्रकरण की विवेचना में जुटी हुई थी. इस दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों का डीएनए टेस्ट करवाया था. भाई के अलावा ऐसा कोई पुरुष नहीं बचा है, जो पीड़ित के संपर्क में आया है.
पुलिस ने उसके भाई का डीएनए टेस्ट करवाया था. भाई की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.