इंटरव्‍यू का बोलकर कार में बैठाकर भोपाल से इंदौर लाया, होटल में किया रेप

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर धनसिंह रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।आरोपित ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती के साथ संबंध बनाए और जान से खत्म करने की धमकी दी।

पीड़िता नौकरी तलाश रही थी। आरोपित ने काॅल सेंटर में नौकरी का बोलकर मिलने बुलाया था। वह कार से इंटरव्यू का बोलकर भोपाल से इंदौर लेकर आया था। उसने होटल में रूम बुक करवाया और युवती के साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने डायल-100 पर काॅल कर पुलिसवालों को बुलाया और घटना बताई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और पीड़िता के कथन लेकर एफआईआर दर्ज कर ली।

छात्रा से दुष्कर्म,परिचित पर एफआईआर

आजाद नगर पुलिस ने भी एक छात्रा की शिकायत पर उसके परिचित भीकलाल गोखले पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक मूलत: बुरहानपुर निवासी पीड़िता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आई थी।साल 2018 में भीकलाल से दोस्ती हुई और शादी का झांसा देकर शारीरीक संबंध बना लिए।पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपित ने दवाईयां खिला दी।शादी न करने पर पीड़िता ने केस दर्ज करवाया।

Advertisements
Advertisement