अयोध्या धाम में तेज रफ्तार डंपर का कहर: एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या के नयाघाट क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब तेज रफ्तार डंपर ने कहर बरपाते हुए कई बैरियरों को तोड़ते हुए चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भयावह हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और नयाघाट चौकी के पास लगे बैरियरों को तोड़ता हुआ आगे बढ़ता गया. इस दौरान उसने कई लोगों और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सड़क किनारे की दुकानें और पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या कोतवाली पुलिस, सीओ आशुतोष तिवारी और कोतवाल मनोज शर्मा की अगुवाई में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और दो जेसीबी मशीनों की मदद से डंपर को मौके से हटाया गया.

 

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया

घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में एक राजा बाबू ने बताया कि लता मंगेशकर चौक के पास उनकी गाड़ी को डंपर ने टक्कर मार दी. उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन उन्हें सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.

डंपर जब्त, जांच जारी

कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है.

इस हादसे ने अयोध्यावासियों को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements