शिवपुरी: कुएं से बैल को निकालने में छूटा पसीना, 3 घंटे तक SDERF की टीम ने की मशक्कत… हुआ रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बैल को रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है. बाताया जा रहा है कि शिवपुरी-जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में एकबैल तीन दिन पहले एक अंधेरे कुएं में गिर गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार बैल को निकालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उसको कुएं से बाहर निकालने में विफल रहे.

Advertisement

लगातार प्रयास के बाद भी जब मवेशी जब ग्रामीण बैल को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. प्रशासन ने बैल के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम से संपर्क साधा. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन दिन से अंधेरे कुएं में गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ग्रामीणों के खेत में बने कुएं में गिरा बैल

दरअसल, बरखेड़ा गांव के ग्रामीण बल्लू धाकड़ के खेत में बने सूखे कुएं में शनिवार की शाम को एक बैल गिर गया था. ग्रामीण बहुत प्रयास के बाद भी बैल को कुएं से बाहर नहीं निकाल सके. ग्रामीणों ने प्रशासन सहित हिंदू संगठनों के लोगों से कुए में गिरे बैल को बाहर निकलवाने की गुहार लगाई. वहीं मामला जब कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के संज्ञान में आया तो तुरंत एसडीआरएफ टीम से संपर्क किया गया.

रेस्क्यू में लगा 3 घंटे से ज्यादा वक्त

इसके बाद बाद बेजुबान की मदद प्रशासनिक और ग्रामीण स्तर पर हर तरह से की गई और उसको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बता दें यह अपने आप में पहला मामला है, जहां एक बैल को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई. जानकारी में सामने आया है कि एसडीआरएफ की टीम को इस बैल का रेस्क्यू में 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. इसमें एक व्यक्ति इस दौरान घायल भी हो गया.

एसडीएम ने क्या बताया

वहीं एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने पूरे मामले में बताया कि हमें ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक बैल कुएं में गिर गया है. इसके बाद हमने एसडीआरएफ की टीम से संपर्क किया. फिर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बैल को सुरक्षित अंधेरे कुएं से बाहर निकाल लिया गया.

Advertisements