दहेज लालच ने ली एक और जान… महिला को ससुराल वालों ने लाठियों से पीटा, गर्म सरियों से दागा, मौत

शिवपुरी: सिरसौद ग्राम में विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के लिए न सिर्फ लाठियों से मारा पीटा, बल्कि गर्म सरियों से भी दागा। महिला मरणासन्न हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल बताकर छोड़कर भाग गए। मौत की सूचना पर स्वजन पहुंचे तो उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम कराया।

Advertisement

ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लीटापुरा निवासी प्रीति (28) पुत्री शिवकुमार गोस्वामी की शादी वर्ष 2020 में ग्राम सिरसौद निवासी अजय पुत्र जगदीश गिरी के साथ हुई थी। पिता के अनुसार शादी में दान दहेज व पांच लाख रुपये नगद दिए थे।

ससुर, बड़ी ननद, ननदेऊ, छोटी ननद पर केस

पिता ने आगे बताया, शादी के एक साल बाद ससुरालवालों की बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया व और दहेज की मांग की। जमीन बेचकर उन्हें एक बार चार लाख रुपये भी दिए। इसके बाद भी बाइक सहित पैसों की मांग करने लगे।

बेटी को आए दिन मारा पीटा जाने लगा। कई बार ससुरालवालों को समझाया भी था। सोमवार की रात ससुरालवालों ने उसे लाठियों से पीटा व गर्म सरिए से उसके शरीर को कई जगह पर दागा।

मरणासन्न हालत में सोमवार रात 11 बजे अस्पताल में यह कहकर भर्ती कराया गया कि एक्सीडेंट में घायल हुई है। मौत होते ही ससुरालवाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। गांववालों ने प्रीति के मायके वालों को फोन पर सूचना दी।

मंगलवार सुबह प्रीति की मां शरणदेवी ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने पति अजय गिरी, ससुर जगदीश गिरी, बड़ी ननद बन्दना गिरी व ननदेऊ नरेश गिरी, छोटी ननद वर्षा गिरी के खिलाफ हत्या सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पति को हिरासत में ले लिया है।

Advertisements