जबलपुर: आदित्य अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

जबलपुर : शहर के मदन महल थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान मंडला निवासी 38 वर्षीय आशीष सिंधिया के रूप में हुई है, जो मामूली पेट और लीवर की परेशानी को लेकर इलाज कराने जबलपुर आया था. इलाज के लिए वह मदन महल क्षेत्र के आदित्य अस्पताल में भर्ती हुआ था। हालांकि इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि आशीष को सिर्फ हल्की लीवर की दिक्कत थी, लेकिन चिकित्सकों ने बिना समुचित जांच के उसे भर्ती कर लिया.

परिजनों के अनुसार, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उचित ध्यान नहीं दिया और समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए. उन्होंने बताया कि आशीष की हालत बिगड़ती गई, लेकिन डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जब उसकी हालत नाजुक हो गई, तब जाकर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से पैसे लिए, लेकिन इलाज में लापरवाही बरती. परिजनों का यह भी कहना है कि सुबह आशीष के कई टेस्ट किए गए थे और उस समय उसकी स्थिति सामान्य थी. इसके बावजूद बाद में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है और आशीष की मौत के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है.

इस दुखद घटना ने शहर में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की अपेक्षा की जा रही है.

Advertisements