फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना खागा क्षेत्र के टोल प्लाजा समीप पुलिस तथा अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई पुलिस मुठभेड़ के दौरान मंगलवार के दिन हुई ट्रिपल मर्डर के हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को सुबह थाना हथगांव क्षेत्र में हुई किसान नेता पप्पू पुत्र लाल बहादुर, रिंकू सिंह पुत्र लाल बहादुर अभय प्रताप का विवाद रास्ता में खड़ा ट्रैक्टर व बाइक निकालने को लेकर विवाद खूनी रूपी पर तब्दील हो गया था. जिस पर तीन लोगों की हत्या हो गई थी.
घटना की सूचना पाकर एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम सहित पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल घटना का शीघ्र खुलासा की बात कही थी. जिस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम में बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास पर दबिश दे रही थी गिरफ्तारी के प्रयास में बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली तिहरे हत्याकांड के आरोपी स्कॉर्पियो कार से कहीं भागने की फिराक पर है. जिस पर पुलिस ने कड़े नाकेबंदी करते हुए जनपद की सभी सीमाएं सील कर कड़े नाकेबंदी कर दिया.
थाना खागा सहित औंग पुलिस टीम सहित ऐटीजिलेंस विंग प्रभारी कमांडर अरुण चतुर्वेदी की सूचना पर खागा टोल प्लाजा के समीप चेकिंग के दौरान मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो को जैसे ही बैरियर लगाकर रोकने का इशारा किया. गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिस पर गाड़ी में सवार लोगों को गोली लगी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम सज्जन सिंह व पीयूष सिंह बताया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जान जिनकी तलाश पुलिस को हाथगांव में हुए तिहरे हत्याकांड की तलाश थीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की उनके पास से एक स्कॉर्पियो कार सहित सत्रह सौ रुपए नगद सहित तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.