गौरेला पेंड्रा मरवाही में दर्दनाक सड़क हादसा : पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, युवक की मौके पर हुई मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है. कोटमी पेंड्रा मुख्यमार्ग पर भाड़ी के पास एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अंडी गांव के निवासी के रूप में हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब युवक बाजार से अपने घर लौट रहा था. मोटरसाइकिल का नंबर सीजी 31 बी 0949 बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोड़ पर बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण यह दुर्घटना हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का हेलमेट टूट गया और उसकी नाक से खून बहने लगा, जिसके चलते उसकी तत्काल मृत्यु हो गई.

पेंड्रा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

 

Advertisements