विधायक ने मुख्यमंत्री से की विकासात्मक चर्चा

निवाड़ी। गत दिवस कलेक्टोरेट के एन आईसी कक्ष में निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की।

इस दौरान विधायक श्री जैन ने हवाई तीर्थ यात्रा के तहत ओरछा को जोड़ने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी कार्ययोजना में ओरछा को भी हवाई तीर्थ से जोड़ा जाएगा साथ ही विधायक श्री जैन से विकासात्मक सार्थक चर्चा मुख्यमंत्री ने की।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement