बलौदाबाजार में IPL सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़:दिल्ली से संचालित नेटवर्क के 10 आरोपी गिरफ्तार; 8 लैपटॉप, 52 मोबाइल और 64 बैंक खाते जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली से संचालित होकर पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

Advertisement

मामले का खुलासा 3 अप्रैल को हुआ। भाटापारा शहर पुलिस ने संत रविदास वार्ड में दो सट्टेबाजों को पकड़ा। जांच में पता चला कि यह नेटवर्क दिल्ली से संचालित हो रहा है। साइबर टीम ने दिल्ली के दो फ्लैट्स पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा।

पुलिस ने आरोपियों से 8 लैपटॉप, 52 स्मार्टफोन और 42 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। इनके 64 बैंक खाते, 22 चेकबुक और 38,000 रुपए नकद भी मिले हैं। गिरोह क्रिप्टो वॉलेट और UPI से करोड़ों का लेनदेन करता था।

गिरफ्तार आरोपियों में कपिल होतवानी, पवन मुंजार (रायपुर), अंकित चौबे (जांजगीर), आशीष धरमपाल (बिलासपुर), आर्यन गुण्डाने (भाटापारा), अभय साहू, सत्यम सिंह, शिवम मिश्रा, हरिओम वलेचा और महेश कल्याणी शामिल हैं।

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि साइबर क्राइम पर सख्त नजर है। उन्होंने जनता से सट्टेबाजी से दूर रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की जांच जारी है।

 

 

Advertisements