मैहर : ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

मैहर : बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ऑटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया. अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

Advertisement

गुजरात से बिहार के पंचानपुर जा रहे थे युवक

थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम बारी मोड़ के पास एनएच 30 पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे 1 युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए. ऑटो सवार तीनों लोग गुजरात के सूरत से बिहार के पंचानपुर जा रहे थे.

गंभीर घायल रीवा रेफर

स्थानीय लोगों की सूचना पर हाईवे एम्बुलेंस 1033 मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

Advertisements