कान्हा पब्लिक स्कूल की संचालिका पर धोखाधड़ी का केस दर्ज:बालोद में पूर्व आर्मी जवान और उनकी पत्नी से ट्रेंडिंग के बहाने ठगे 18.52 लाख

ट्रेनिंग कंपनी में निवेश कराने का झांसा देकर एक आर्मी जवान और उसकी पत्नी से 18 लाख 52 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर बालोद पुलिस ने आमापारा स्थित कान्हा पब्लिक स्कूल की संचालिका संतोषी लिमजे और उनके सहयोगी पवन चंद्राकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Advertisement

बालोद भगवती मेडिकल स्टोरी की संचालिका भगवती साहू ने बताया कि, उनके मकान में साल 2013 से कान्हा पब्लिक स्कूल की संचालिका संतोषी लिमजे किरायेदार के रूप में रह रही थीं। इस दौरान संतोषी लिमजे और उनके साथी पवन चंद्राकर ने उनके भरोसे का फायदा उठाते हुए 18 लाख 52 हजार रुपए की ठगी कर ली।

रोबो ट्रेडिंग कंपनी में कराए निवेश

 

भगवती ने बताया कि, संतोषी और पवन ने भरोसे में लेकर पीड़िता और उनके पति मोहित कुमार साहू को यह समझाया कि बैंक में पैसा रखने से अच्छा है कि रोबो ट्रेडर्स नामक एक कंपनी में निवेश किया जाए। उनका दावा था कि इसमें निवेश से मोटा मुनाफा मिलेगा और पैसा कभी भी आधे घंटे के भीतर वापस लिया जा सकता है।

रिश्तेदारों को भी जमा कराए पैसे

पीड़िता ने बताया कि उनके परिजनों ने लालच में आकर नगद रूप में निवेश किया। भगवती ने बताया कि उन्होंने 7 लाख 12 हजार रुपए, पति मोहित कुमार ने तीन लाख रुपए, रिश्तेदार जगतराम साहू से 4 लाख 75 रुपए और अश्वनी कुमार साहू ने 3 लाख 61 हजार रुपए दिए। कुल मिलाकर 18.5 लाख से अधिक की राशि आरोपियों को सौंपी गई।

पैसे मांगे तो फोन उठाना कर दिया बंद

भगवती ने बताया कि कई महीनों तक इंतजार करने के बाद जब रकम वापस नहीं मिली और संतोषी व पवन ने कॉल उठाना बंद कर दिया, तब जाकर पीड़िता को धोखाधड़ी का शक हुआ। अब इस मामले पर बालोद थाना में संतोषी लिमजे और पवन चंद्राकर के खिलाफ IPC की धारा 420, और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 

Advertisements