गोंडा में गौकशी का भंडाफोड़ : हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, गांव में फैला तनाव, आरोपी फरार

गोंडा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में शुक्रवार रात गौकशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हिंदू संगठनों को जैसे ही गांव में गौहत्या की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की ,वहां का दृश्य देख हर कोई सन्न रह गया- चारों ओर खून, मांस और अवशेष बिखरे हुए थे.

Advertisement

 

मौके से आरोपी नासिर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. सूचना मिलते ही छपिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और भारी मात्रा में गौमांस के साथ कटान में प्रयुक्त औजारों को जब्त किया गया.

 

हिंदू संगठनों का आरोप है कि गांव में काफी समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन खोण्डारे थाने की फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.

 

Advertisements