अब दीघा से दीदारगंज तक भर सकेंगे फर्राटा, इस तारीख को CM नीतीश करने जा रहे लोकार्पण

पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार अब दीदारगंज तक होने जा रहा है. अभी दीघा से लेकर कंगन घाट तक यह पथ तैयार है लेकिन अब दीदारगंज तक आप फर्राटे भर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार (10 अप्रैल) को लोकार्पण करेंगे.

3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ निर्माण निगम ने कराया है. पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोरों को जोड़ने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है. पटना के दो विपरीत छोर दीघा से दीदारगंज तक की दूरी को पूरा करने में अब बेहद कम समय लगेगा.

जेपी के नाम पर हुआ था नामकरण 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर 2013 पर इस परियोजना की नींव रखी गई थी. उसी दिन इसे जेपी गंगा पथ नाम दिया गया. पहले चरण में दीघा से गांधी मैदान तक 7.5 किमी सड़क 24 जून 2022 को जनता को समर्पित की गई. दूसरे चरण में 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गाय घाट तक 5.0 किमी, तीसरे चरण में 10 जुलाई 2024 को गाय घाट से कंगन घाट तक 3.0 किमी और चौथे चरण में कृष्णा घाट संपर्क पथ का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को किया गया.

यह सड़क जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु से जुड़ती है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर और भी आसान हो गया है. दीदारगंज तक पूर्ण होने के बाद यह सड़क कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल से भी जुड़ जाएगी.

बिहटा से मोकामा तक होगा विस्तार

दूसरी ओर परियोजना के विस्तार की भी मंजूरी मिल गई है. पश्चिम में कोईलवर पुल तक और पूर्व में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक पुराने एनएच के चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द कार्य शुरू होगा. इतना ही नहीं दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे समग्र उद्यान भी विकसित किया जाएगा.

पटना रिंग रोड से भी जुड़ेगा गंगा पथ

वर्तमान में यह पथ गंगा नदी पर कुल पांच पुलों से जुड़ रहा है, जिनमें से तीन पुल निर्माणाधीन हैं. यह पटना रिंग रोड से होकर गुजरता है. कोईलवर तक विस्तार होने पर यह एनएच-922, एनएच-319 और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी संपर्क बनाएगा.

Advertisements
Advertisement