कौन हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह? जिनके नाम पर चढ़ा महाराष्ट्र का सियासी पारा

महाराष्ट्र में ऐसे तो वहां की सियासत ही चर्चा के केंद्र में रहती है. लेकिन अभी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इनका नाम प्रिया सिंह है. इनके नाम की चर्चा क्यों हो रही है इसे समझने के लिए महाराष्ट्र में हुए एक प्रशासनिक फैसले के बारे में जानना होगा.

Advertisement

दरअसल, IAS अधिकारी अनिल गायकवाड़ की नियुक्ति के दावों पर प्रिया सिंह का नाम चर्चा में आ गया. साल 2023 में इनके बेटे पर केस दर्ज हुआ था. आरोप है कि गायकवाड़ के बेटे ने प्रिया सिंह और उनके ब्यॉयफ्रेंड को कथित रूप से कुचलने की कोशिश की थी.

शिवसेना नेता संजय निरुपम क्या बोले?

इस मुद्दे पर एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा, “इंसाफ मिलना चाहिए. चाहे वो कोई मॉडल हो या कोई भी सामान्य नागरिक हो. उसे कुचलने वाला कोई आईएएस का बेटा हो या सामान्य नागरिक हो. कानून को अपना काम करना चाहिए. अगर किसी लड़की के ऊपर इस तरह का अन्याय हुआ और अभी तक उसको न्याय नहीं मिला है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है. मैं ठाणे की पुलिस से निवेदन करूंगा कि वो पूरे प्रकरण की जांच करे. जो भी गुनहगार हैं उनको सजा दिलवाएं.”

उद्धव ठाकरे गुट ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं उद्धव ठाकरे गुट ने नेता और नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा, “मैं समझता हूं कि किसी भी ऑफिसर को एक्सटेंशन नहीं देना चाहिए. जो नए आते हैं उन्हें प्रमोशन मिलना चाहिए.”

AIMIM के वारिस पठान ने क्या कहा?

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, “उस वक्त उसको गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसको जमानत हो गई. एकनाथ शिंदे की सरकार थी. न्याय सबसे लिए बराबर होना चाहिए. चाहे जज का लड़का हो, IAS का लड़का हो, चीफ मिनिस्टर का लड़का हो या किसी भी मंत्री का लड़का हो. कानून समानता की बात करता है. जिसने भी इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दिया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मोटर के एक्सीडेंट में किसी ने किसी को उड़ा दिया…बाद में अगले दिन बाहर आ रहा है. कानून को सख्त करने की जरूरत है. जिस महिला का नाम लिया गया है हम चाहेंगे कि उनको न्याय मिले. उस समय शिंदे साहब की सरकार थी. अब तो उनको न्याय दिलाने में और पहल करना चाहिए. ये आपका नेचर दिखाता है कि आप न्याय परस्त आदमी हैं.”

हर्षवर्धन सपकाल क्या बोले?

इस पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “ऐसा क्या होता है कि रिटायर होने के बाद भी वो सेवा में बरकरार रहते हैं. सबसे गलत बात ये है कि उनका परिवार देश की कानून व्यवस्था को जेब में डालकर घूमता है.

कौन हैं प्रिया सिंह?

प्रिया सिंह जानी मानी सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर है. ठाणे की रहने वाली प्रिया के इंस्टग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो फिटनेस और फैशन पर कंटेंट बनाती हैं. सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं. घटना के बाद प्रिया घायल हो गई थीं और अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था. एसआईटी ने अश्वजीत गायकवाड़ को गिरफ्तार किया था.

Advertisements