मिर्ज़ापुर: प्रेम-प्रसंग में दोस्तों संग मिलकर युवक को दी गई थी मौत, जाने कैसे हुआ खुलासा

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : पुलिस ने चुनार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिले एक व्यक्ति के शव की घटना से सम्बन्धित मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होना बताया गया है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (पत्थर) बरामद करने के पश्चात इसका खुलासा किया है.

दरअसल, चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के समीप झाड़ियों में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली थी. लाश मिलने की खबर से आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई थी। काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी तो पुलिस भी खबर होने पर मौके पर पहुंच गई थी. बाद में शव की पहचान होने पर विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय हौसिला प्रसाद सिंह निवासी शिवाजीपुरम कैलहट थाना चुनार द्वारा आशंका के आधार पर नामजद दो लोगों के विरूद्ध अपने पुत्र राहुल सिंह 32 वर्ष की हत्या कर शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी.

जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सोमेन बर्मा द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे.

विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए बुधवार 09 अप्रैल 2025 को थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत शिवशंकरी धाम अण्डर पास परसोधा पुल के नीचे से घटना में शामिल आशीष कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह व महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासीगण शिवाजीपुरम कैलहट को गिरफ्तार किया गया. जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल खूनालूद पत्थर बरामद किया गया. तथा आवश्यक कार्रवाई के पश्चात दोनों को जेल भेज दिया गया है.

मेला दिखाने के बहाने वारदात को दिया अंजाम

राहुल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आशीष कुमार सिंह ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि राहुल सिंह (मृतक) का मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था, जिस बात को लेकर वह विरोध करता था.और इसी प्रतिशोध में आकर उसने (आशीष) अपने साथी महेन्द्र कुमार सिंह के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से शिवशंकरी धाम मेला देखने के बहाने राहुल सिंह को उसके घर से अपने साथ ले जाया गया.शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास राहुल को शराब पिलायी गयी तथा नशे की हालत में होने पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी.

पुलिस लाईन स्थित सभागार में मीडिया के लोगों से मुखातिब होते हैं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि हत्यारोपी आशीष कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है उसके खिलाफ मुअसं-09/2023 अंतर्गत धारा एन.डी.पी.एस जीआरपी थाना हटिया में पंजीकृत है.

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम चुनार थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम व
अपराध निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव व उप निरीक्षक राम प्रताप यादव सहित मु.आ. विनय राय, अनिल कुमार यादव, सिकन्दर यादव, शिम्पू सिंह व आरक्षी प्रभात कुमार, महिला आरक्षी कृष्णा मिश्रा शामिल रही हैं.

Advertisements