Left Banner
Right Banner

Delhi News: इंस्टाग्राम पर ‘गैंगस्टर’ बनने चला था साहिल, दिल्ली पुलिस ने किया ये अंजाम

Delhi Crime News: इंस्टाग्राम पर हथियार लहराकर खुद को गैंगस्टर साबित करने की चाहत एक 18 साल के युवक को भारी पड़ गई. दिल्ली पुलिस की रनहोला थाना टीम ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान एक ऐसे युवक की पहचान की जो इंस्टाग्राम रील्स में खुलेआम देशी पिस्तौल दिखा रहा था.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर खुद को डॉन जैसा दिखाने की कोशिश कर रहा था. उसका मकसद था इलाके के युवाओं में खौफ पैदा करना और ‘फेमस’ होना. लेकिन उसकी यह फिल्मी सोच असल जिंदगी की हकीकत से टकरा गई, जब दिल्ली पुलिस की पैनी नजर उस पर पड़ी.

गुप्त सूचना बनी हथियारबंद सेल्फी बाज़ की मुसीबत
7-8 अप्रैल की दरमियानी रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक विकास नगर रोड स्थित श्मशान घाट के पास हथियार लेकर घूम रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और कुछ ही देर में संदिग्ध युवक को धर दबोचा. पूछताछ में उसने खुद को साहिल बताया और कबूल किया कि वही इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हथियार वाले वीडियो का चेहरा है.

पुलिस टीम ने दिखाई फुर्ती
दिल्ली पुलिस ने साहिल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25/54/59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

‘रील’ की चाह में ‘रील लाइफ’ बना ‘रियल क्राइम’
साहिल का इरादा था सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘फॉलोअर्स’ की गिनती बढ़ाना, लेकिन अब उसे कानून के शिकंजे में अपनी ‘रील लाइफ’ का असली अंजाम भुगतना होगा. पुलिस का कहना है कि ऐसी सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और इस तरह की हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement