डीडवाना – कुचामन, प्रदेश और देश पर बुरी नजर रखने वाले और यहां की शांति और अमन को खत्म करने की नियत करने वालों के इरादे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे , चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में छुप जाए उन्हें हम ढूंढ कर निकाल लेंगे, ये कहना था पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान (एटीएस) हेमंत शर्मा का जो अपने दो दिवसीय डीडवाना – कुचामन जिले के दौरे के दूसरे दिन कुचामन सिटी वृताधिकारी कार्यालय पहुंचेऔर वृताधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए.

आईजी हेमंत शर्मा ने वृताधिकारी कार्यालय में पुलिसकर्मियों की परेड की सलामी ली और निरीक्षण के दौरान कार्यालय की विविध शाखाओं का जायजा लिया साथी पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, वृताधिकारी अरविंद विश्नोई और कुचामन थानाप्रभारी सतपाल सिंह उपस्थित रहे.
मीडिया से रूबरू हुए आईजी हेमंत शर्मा ने कहा की बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी की तरह साइबर मित्र का कॉन्सेप्ट भी भविष्य में लाया जा सकता है. साइबर मित्र आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध करके विदेशों में भाग जाते हैं इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन विभिन्न देशों के साथ हमारा तालमेल अच्छा हुआ है और अब कोई भी अपराधी अपराध कारित करके विदेश मांगेगा या विदेश से अपराध को अंजाम देगा तो हम जल्द से जल्द उसको भारत ले आएंगे पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के आदित्य जैन को भी राजस्थान पुलिस दुबई से गिरफ्तार करके लाई है. उससे पूछताछ से कई खुलासे होंगे और कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

आईजी हेमंत शर्मा ने कहा की पुलिस को सोसायटी के रिसोर्स का उपयोग करके जनता से संवाद स्थापित करना होगा। साथ ही पुलिस अधिकारियों को शांति समिति, सीएलजी, महिला सखी जैसे नवाचारों से जनता को पुलिस से जोड़कर समाज में शांति व्यवस्था कायम करने तथा समाज को अपराध और भयमुक्त करना होगा.
इस दौरान उन्होंने आमजन के नाम संदेश भी दिया और कहा कि आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. आमजन और समाज का जब पुलिस को सहयोग मिलता है तो अपराधों की रोकथाम करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को काफी मदद मिलती है.
Advertisements