Left Banner
Right Banner

इंदौर ट्रैफिक थाने के कबाड़ में आग: शॉर्ट सर्किट से हादसा, कार-ऑटो और बाइक जलकर खाक…

इंदौर के पश्चिम इलाके के ट्रैफिक थाने में बुधवार को आग लग गई। जिसमें कबाड़ में खड़ी हुई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग के चलते आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया।

फायर बिग्रेड के मुताबिक घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। यहां शार्ट-सर्किट के चलते सूखे पेड़ में आग लग गई थी। आग बढ़ते-बढ़ते वहां खड़े जब्ती के वाहनों तक पहुंच गई। कुछ देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से कबाड़ में खड़ी कार, ऑटो रिक्शा और बाइक जल गई। सूचना के बाद यहां जीएनटी मार्केट से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया।

आग लगने के चलते कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फायर बिग्रेड के मुताबिक एक टैंक पानी डालकर करीब आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया गया था।

Advertisements
Advertisement