अपनी सुरीली आवाज और बेहतरीन गानों से फैंस का दिल जीतने वाले सिंगर शान की गिनती बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में की जाती है.
‘वो लड़की है कहां’, ‘कुछ तो हुआ है’, ‘मैं ऐसा क्यों हूं’ जैसे कई हिट गाने देने वाले सिंगर शान ‘द वॉइस इंडिया’ और ‘सा रे गा मा पा लिटल चैम्प्स’ जैसे सिंगिंग रियलिटी शोज को जज भी कर चुके हैं. अब एक इंटरव्यू में शान ने बताया है कि इन सिंगिंग रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस को अक्सर दोबारा डब किया जाता है.
शान ने किया रियलिटी शो का पर्दाफाश
सिंगिंग रियलिटी शोज हमेशा से ही दर्शकों के फेवरेट रहे हैं. हर साल दर्शकों को टीवी पर ऐसे कई सारे रियलिटी शोज देखने को मिलते हैं जिनमें अलग-अलग कंटेस्टेंट्स अपने टैलेंट का जलवा दिखाते हैं. हालांकि कुछ सालों बाद दर्शक इन कंटेस्टेंट्स को भूल भी जाते है. जब शान से पूछा गया कि रियलिटी शोज के ये सिंगर्स, बेहतरीन आवाज होने के बावजूद, इंडस्ट्री में जगह क्यों नहीं बना पाते, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे न केवल बताया गया है बल्कि मैं जानता हूं कि वो गानों को फिर से डब करते हैं. रियलटी शोज में लास्ट 2018 तक जब मैंने किया था, तब लगभग ऐसा ही था. थोड़ा उसकी ट्यूनिंग कर देते थे. लेकिन अब तो पूरी तरह से गाना री-डब होता है. तो आप जब सुनते हो, जाहिर है कि आप हैरान रह जाते हैं. आपकी उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. लेकिन जब आप उन्हें अपने लिए कुछ गाने के लिए बुलाते हैं, तो आपको बड़ी निराशा हाथ लगती है.’
शान ने आगे बताया, ‘वहां जो गाते हैं वो एक बारी ही होता है, लेकिन फिर वो उस ऑडियो को स्टूडियो में ले जाते हैं और उन्हें फिर से गाने के लिए कहते हैं. ये पिछले कुछ सालों से हो रहा है. फिर इसे फिक्स करके और बेहतर भी किया जाता है. तो जब दर्शक उस सिंगर को सुन रहे होते हैं तो उन्हें आसानी से पता चल जाता है कि क्या ट्यून से बाहर जा रहा है. ये कैसे हो सकता है? कुछ हद तक तो वो गा रहे हैं. कोई बेहतर गा रहा है, कोई कम बेहतर गा रहा है, उसी पर रिएक्शंस आ रहे हैं. जब शुरुआत में ये चीजें जबरदस्ती थोपी जा रही थीं तो मेरी लड़ाई हो गई थी.’
शान के करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ‘बम बम भोले’ गाने को गाया था. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया. शान, 90s के जाने माने सिंगर रहे हैं. उनके गाने ‘तन्हा दिल’, ‘चांद सिफारिश’, ‘ऑल इज वेल’ समेत कई अन्य गानों को गाया है.