Bihar: गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन को मारी गोली, हत्या के बाद आरोपी पति फरार 

बिहार के गया से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नातिन सुषमा कुमारी की उसके ही पति रमेश कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सुषमा कुमारी और उसके पति रमेश कुमार के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह रमेश कुमार पटना से अपने गांव अतरी पहुंचा. घर पहुंचते ही वह सीधे अपने रूम में चला गया और सुषमा को भी अपने पास बुला लिया.

थोड़ी देर बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और रमेश ने देशी कट्टा से सुषमा को गोली मार दी. गोली लगते ही सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर घरवाले और गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन रमेश कुमार वहां से भाग चुका था. भागते समय उसने हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा भी फेंक दिया.

मृतक की बहन पूनम कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे जीजा पटना से आये थे और घर में घुसने के बाद रूम में ले जाकर दीदी को गोली मार दी. वहीं, सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि नंदलाल मांझी ने बताया कि मृतका सुषमा कुमारी विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं.

गोली मारने के बाद मृतका का पति फरार

पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था. रमेश कुमार उसे घर के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements