गौशाला के बाहर सड़ रहे गोवंश के शव, प्रधान पति की लापरवाही पर बवाल

फतेहपुर  : फतेहपुर जनपद के हसवा ब्लॉक की रामपुर थरियांव गौशाला के बाहर खुले में गोवंश के मृत पड़े शवों को देखकर प्रधान पति पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रधान पति को बुलाने की जिद पर अड़े रहे.

उसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भिटौरा प्रखंड संजोयक नरेंद्र हिंदू की अगुवाई में हाइवे जाम कर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस से झड़प भी हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि दर्जनों की तादात में खुले में गोवंश के पड़े शवों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के सिर जूं नहीं रेंग रहे हैं.

कार्यकर्ता नरेंद्र हिंदू ने बताया कि सप्ताह भर पहले खुले में पड़े गोवंशों को ढकने के लिए प्रधान पति अनूप सिंह यादव को अवगत कराया गया था. प्रधान पति ने जल्द ही शवों को ढकने का आश्वासन दिया था. लेकिन शव जस का तस पड़े मिले। जिस पर बजरंगियों का पारा सातवें आसमान में जा उड़ा और पुलिस प्रशासन से मौके पर प्रधान पति को बुलाने की जिद पर अड़े रहे.

करीब तीन घंटे तक इंतजार के बाद प्रधान पति के नहीं आने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एएसपी विजय शंकर मिश्रा के आश्वासन के बाद बजरंगी मान गए. पुलिस की सूचना पर मौके तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल मौके पर पहुंचे और खुले में पड़े गोवंशों के शवों को ढकवाया. जिसके बाद बजरंगी शांत हो गए.

Advertisements
Advertisement