इश्क के लिए अंजलि की सनक, खुद डेढ़ किलो मंगाया गांजा और बुला ली पुलिस…एक लव स्टोरी ऐसी भी

बिहार के पूर्वी चंपारण की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी को पाने की चाहत में गांजा तस्कर बन गई. उसके प्रेम प्रसंग में देवर बाधा बन रहा था. देवर को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रची. उसने डेढ़ किलोग्राम गांजा मंगवाकर अपने ही घर की छत पर रख दिया. खुद पुलिस को सूचना दी, ताकि उसका देवर साजिश के तहत गांजा तस्करी के आरोप में जेल चला जाए और वह आराम से प्रेमी के साथ रह सके. हालांकि, पुलिस के सामने युवती की ये चालाकी काम न आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

लड़की का नाम अंजलि (23 वर्षीय) है. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैरागी टोला की रहने वाली है. अंजलि शादीशुदा है. लेकिन उसका पति से विवाद होने लगा. इसी बीच, उसका एक दूसरे युवक से अफेयर हो गया. इसको लेकर पति ने विरोध भी किया. लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. अफेयर की जानकारी देवर को भी हो गई. वह भी कड़ा विरोध जताने लगा.

डेढ़ किलो गांजा मंगाया

पुलिस के मुताबिक, अंजलि ने देवर सोनू को फंसाने की नीयत से अपने प्रेमी बैरागी टोला के ही रहने वाले अनिकेत से करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा मंगवाया. अंजलि ने गांजा को अपने ही घर की छत पर रख दिया. पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर कल्याणपुर पुलिस ने घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की छत से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने अंजलि से भी बातचीत की. लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस का शक गहराता चला गया.

शादीशुदा युवती का चल रहा था अफेयर

इस दौरान पुलिस को सूत्रों से पता चला कि अंजलि का अपने ही गांव के सोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने अंजलि के कॉल डिटेल की जांच की. जांच में सामने आया कि जिस नंबर से पुलिस को फोन किया गया था, वो अंजलि का ही था. इसके बाद पुलिस पूछताछ में अंजली कुमारी ने खुद अपनी झूठ कबूल कर ली. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements