GPM : नाबालिग बाइक सवारों ने महिला को मारी टक्कर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

GPM: पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग पर सिंध मेडिकल के सामने एक महिला को मोटरसाइकिल से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लिया.

पुलिस ने साइबर सेल और थाना पेंड्रा की टीम को जांच के लिए लगाया. टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार नाबालिग हैं. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. मामला न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें. उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि ऐसी लापरवाही से गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है.

 

Advertisements
Advertisement