छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। साधु की वेशभूषा में गांजा तस्कर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई और आरोपियों के पास से हजारों रुपए का गांजा समेत एक यामहा बाइक भी जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ग्राम सोनारीबेनी का रहने वाला बालाजी थनापति (32 साल) और उत्तरप्रदेश के ग्राम बंशीवट निवासी सुदर्शन दास (32 साल) साधु का वेश में थे, जो पुसौर के तीन तराई तालाब के पास यूपी नंबर की डेढ़ लाख रुपए से अधिक की महंगी यामहा बाइक को खड़ी कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी साधु का वेश पहनकर गांजा तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने टालमटोल किया, लेकिन उनके पास रखे बैग की जांच की गई, तो उसमें 40 हजार रुपए का गांजा मिला।
पुलिस ने उनकी बाइक और गांजा को जब्त कर लिया। जिसके बाद मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ओडिशा से लाकर यूपी में बेचते थे
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर आसपास क्षेत्रों में उसकी बिक्री करते थे। इसके अलावा यूपी मथुरा ले जाकर गांजा को बेचते थे।
बताया जा रहा है कि ओडिशा में गांजा सस्ता होने की वजह से आरोपी बाइक पर सवार होकर ओडिशा पहुंचे थे और रास्ते में गांजा की बिक्री करते-करते यूपी मथुरा जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।