Uttar Pradesh: श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एमएलसी के देवर व चालक घायल

Uttar Pradesh: श्रावस्ती जिले के मसहा कला से रात बेतौनी लौट रहे एमएलसी के देवर की कार हटवा पुल के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक व एमएलसी के देवर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया, वहां से दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

Advertisement

एमएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी का घर सोनवा क्षेत्र के ग्राम बेतौनी में है, जबकि उनका फार्म सिरसिया क्षेत्र के मसहा कला में है। एमएलसी के देवर हरीश त्रिपाठी (32) पुत्र नरेंद्र देव त्रिपाठी मसहा कला मड़ाई कराए जा रहे गेहूं को बंटवाने गए थे, वहां से देर रात वह चालक बहराइच के बक्शी पुरवा निवासी पंकज त्रिपाठी (25) पुत्र रामकुमार त्रिपाठी के साथ कार से वापस लौट रहे थे, सिरसिया क्षेत्र के हटवा पुल के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से कार की भिड़ंत हो गई. रफ्तार तेज होने के कारण कार टक्कर के बाद विपरीत दिशा में घूम गई। वहीं ट्राॅली भी अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटना में हरीश व पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्राॅली छोड़कर भाग गया, मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया. वहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद में दोनों को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, घटना की जानकारी के बाद पहुंची एमएलसी ने सीएमओ डाॅ. एके सिंह व चिकित्सकों से देवर व चालक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Advertisements